Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

रेलवे टेलिकॉम अभियंता की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

-दुखद घटना
-बलिया निवासी अभियंता के निधन से पूरा मोहल्ला हुआ उदासीन


बलिया । बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के टेलीकॉम इंजीनियर विवेक श्रीवास्तव की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इंजीनियर की मौत से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि सहकर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के टाउन हॉल रोड कासिम बाजार निवासी विवेक श्रीवास्तव (42) पुत्र बृजकिशोर लाल श्रीवास्तव रेलवे महकमे में टेलीकॉम इंजीनियर के पद पर बलिया मॉडल स्टेशन पर तैनात थे। गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पांच नंबर स्टार्टर सिग्नल के पास मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टेलीकॉम इंजीनियर काफी मिलनसार स्वभाव के थे। अभियंता का शव मिलने से जहां परिवार के लोगों में मातम पसर गया। वहीं सहकर्मियों में हड़कम्प मच गया है। स्टेशन मास्टर मनोज तिवारी व स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों ने एक सच्चा हितैषी खो दिया है। इस बाबत जीआरपी प्रभारी मार्कंडेय यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking