


-हृदयविदारक घटना
-एककंपनी में सेल्स मैन की नौकरी करते थे मृतक
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के रामगढ़ के पास अनियंत्रित। रोडवेज बस के धक्के से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। मृतक दोनों का मामा-भांजे का रिश्ता था। दोनों एक कंपनी में सेल्स मैन की नौकरी करते थे। पुलिस ने बस और बाइक को नियंत्रण में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। मृतकों के परिजनों का क्रंदन जारी था।
फेफना-रसड़ा मार्ग पर रामगढ़ गांव के पास रसड़ा से जिला मुख्यालय आ रही आजमगढ़ डिपो की बस ने बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद उनकी पहचान हो सकी। आजमगढ़ के अतरौलिया थाना अंतर्गत करोही गांव निवासी कृष्ण मुरारी तिवारी- (40) और उनका भांजा कुलदीप मिश्र (20) निवासी सहजना जनपद अंबेडकरनगर एक कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे। दोनों कंपनी के काम से बाइक द्वारा बलिया आ रहे थे। बलिया-रसड़ा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गइ। मृतक के पास से आधार कार्ड और एक सेल्स कंपनी का आईडी कार्ड मिला। उधर हादसे में मौत के बाद परिजनों में रूदन-क्रंदन जारी है।
9768 74 1972 for Website Design