Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

रोडवेज बस में यात्रा के दौरान ही युवक की मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

-हृदयविदारक घटना
-एक माह पूर्व ही रोजगार की तलाश में नोएडा गया था युवक

रविशंकर पांडेय
बांसडीह : नोएडा से गांव आते समय रोडवेज बस में एक युवक की मौत हो गई और शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। युवक रोजगार की तलाश में एक माह पूर्व नोएडा गया था।

जानकारी के अनुसार पंकज पासवान (32) पुत्र रमाशंकर पसवान निवासी सरवार ककरघट्टी थाना मनियर जनपद बलिया करीब एक माह पूर्व प्राइवेट नौकरी करने नोएडा गया था। वहां किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहा था। इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई । वहां से वह रोडवेज बस पकड़कर शुक्रवार को अपने गांव के लिए चला था ।शनिवार की सुबह 6:00 बजे वह परिजनों को फोन करके बताया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। रास्ते में ही रसड़ा के पास बस में उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया ।उसके पॉकेट से मिले आईडी के आधार पर उसकी पहचान मनियर थाना क्षेत्र के पंकज पासवान निवासी सरवार ककरघट्टी के रूप में हुई। पुलिस ने मनियर थाने के माध्यम से युवक के घर सूचना दी। परिजन पीएम हाउस बलिया पहुंचे। पीएम बाद शव को लेकर गांव पहुंचे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking