Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

लगभग तह तक पहुंच चुकी है पुलिस,अब इंतजार किस बात का !

-चर्चा चौराहा
-बांसडीह के गांधी आश्रम के समीप पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई थी लूट

रविशंकर पांडेय
बांसडीह : जिले में तमाम लूट, हत्या की घटनाएं हुईं।जिसका त्वरित खुलासा भी पुलिस द्वारा कर दिया गया। वहीं लूट की घटनाओं में 22 जुलाई की चर्चा थमते नही दिख रही है। चौराहों पर चर्चा हो रही है कि आखिर किस बात का इंतजार पुलिस कर रही है। जबकि पुलिस तह तक लगभग पहुंच चुकी है। 22 जुलाई को ग़ांधी आश्रम के समीप स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई थी लूट।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

बांसडीह-बलिया मार्ग पर गांधी आश्रम के समीप (पिंडहरा गांव ) सड़क के किनारे पेट्रोल पंप है। बताते चलें कि 22 जुलाई को संजय गोंड़ उक्त पेट्रोल पंप के मैनेजर स्टेट बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे। संजय के बयान अनुसार वो 8 लाख 88 हजार कुल रकम बैंक में जमा करने के लिए निकले तो रास्ते में बाइक सवार बदमाश आकर आंख पर चोट मार दिये। वहीं पैसा लेकर बदमाश गायब हो गए। हालांकि पुलिस ने कुछ पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो पेट्रोल पंप कर्मचारियों की उस लूट में अहम भूमिका रही है। 22 जुलाई के रात से ही पुलिस सक्रियता की भूमिका है। यही वजह है कि पुलिस लगभग लुटेरों तक पहुंच चुकी है। चर्चा तो यह भी जोरों पर है कि 22 जुलाई के शाम में पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट की घटना में मैनेजर संजय गोंड़ का बयान ही उन्हें खुद चपेट रहा है। वहीं जिन गांवों में लुटरों तक पुलिस पहुंचीं है तहसील मुख्यालय से पांच किमी के दायरा में ही सीमित है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking