-मिशन 2022
-बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र 361 में अनिल राय संग झूम रहे समाजवादी
बलिया : विधानसभा क्षेत्र नगर 361 बलिया के रेपुरा व सुजानिपुर में घर घर समाजवादी पार्टी की साइकिल और अखिलेश यादव जी का संदेश पहुंचा। वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय संग लोग घर-घर पहुंचे।
सतीश चंद्र कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल राय ने घर घर जाकर जनसम्पर्क किया और लोगों का आर्शीवाद लिया। इस दौरान अनिल राय संग ग्राम प्रधान मोतिलाल चौधरी, फुंनु राय, उमेश राय, ज्ञानी राय, हरेराम राय, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तूफानी राय, योगेश राय, राकेश राय, भोला राय, मिठू राय, धर्मेन्द्र उपाध्याय, वेदप्रकाश राय, रोशन सिंह, संपत सिंह, क्षेत्र पंचायत दीपक चौरसिया, विशाल चौधरी, पवन राय, अमित राय, सुजानिपुर के ग्राम प्रधान भिखारी मिश्र, व सभी सम्मानित लोग मौजूद थे।