
बलिया : राष्ट्रीय सहारा अखबार बलिया के ब्यूरो प्रमुख व वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण मिश्र उर्फ रणजीत के पिता सत्येंद्र प्रकाश मिश्र शनिवार को अपने पैतृक आवास पांडेयपुर में अंतिम सांस लिए। उनके निधन से पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। शुभेच्छुओं ने दो मिनट का मौन धारण कर उनगी गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। स्व. सत्येंद्र प्रकाश पुलिस विभाग में दारोगा के पद से रिटायर्ड थे तथा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। निधन की खबर मिलते ही शुभेच्छुओं का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कर माल्देपुर गंगा तट पर हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र गोविंद नारायण मिश्र ने दी।


9768 74 1972 for Website Design