-ग्रहण की आम आदमी पार्टी की सदस्यता
-नागा चौधरी की फेफना विधानसभा क्षेत्र में है मजबूत पकड़, पत्नी और पुत्र रहे हैं ब्लॉक प्रमुख
-अभी 28अगस्त को ही अंबिका चौधरी हुए थे समाजवादी पार्टी में पुनः शामिल
बलिया : अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन में दोबारा सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के चचेरे भाई पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश चौधरी नागा शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। बलियांस होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की गयी। उन्हें अरविंद केजरीवाल की विकास नीति बहुत पसंद है।
हनुमानगंज विकासखंड में दोबार प्रमुख पद कब्जा कर पत्नी और पुत्र को कुर्सी पर बैठाने वाले मजबूत कद्दावर नेता के आप में शामिल होते ही इस बात की चर्चा प्रारंभ हुई कि नागा चौधरी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे पर सतीश चौधरी ने प्रेसवार्ता में इसे खारिज करते हुए कहा कि यह अभी तय नहीं है। हालांकि यह कहा कि इस विषय पर पार्टी हाईकमान को निर्णय लेना है। पार्टी का निर्देश हुआ तो इसे भी स्वीकार किया जाएगा। प्रेसवार्ता के समय अजय कुमार राय उर्फ मुन्ना राय, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अशोक गुप्ता एवं निभा पाण्डेय, शोभा नाथ कौशिक, विक्रमा अम्बेडकर, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।