बलिया : टेंट में लगी लोहे की पाइप में करंट उतरने से गांव के लोकप्रिय मिलनसार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। हृदयविदारक घटना दुबहर थाना क्षेत्र नगवां गांव की है।
घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक शिक्षक नेता राधाकृष्ण पाठक का चचेरा भाई है। दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवां गांव के हरलाल छपरा निवासी अंजनी कुमार पाठक (22) पुत्र रामजी पाठक गांव में ही मां काली जी के मंदिर पर 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन सम्पन्न कराने के बाद गुरुवार की रात करीब रात 8 बजे मंदिर पर का सभी सामान सुरक्षित कर रहे थे। दुर्भाग्यवश टेंट में लगे पाइप में किसी तरह बिजली का करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में अंजनी ही आ गये। इससे मंदिर प्रांगण में भगदड़ मच गयी।अंजनी को चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन अफसोस चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मिलनसार एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी अंजनी की मौत से पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं। दो भाइयों के बीच अंजनी इकलौता पुत्र थे। शुक्रवार की सुबह शिवरामपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पिता रामजी पाठक ने दिया।




9768 74 1972 for Website Design