बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कैथीकलां गांव के पास टेंट लदे ट्रैक्टर पर बैठे युवक की दर्दनाक मौत करेंट की जद में आने से हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुरेम गांव निवासी विकास गोंड (18) पुत्र कमलेश गोंड नीबू कबीरपुर गांव से ट्रैक्टर पर टेंट का सामान लादकर कैथीकला गांव के छोटेलाल के घर शादी में लगाने जा रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही कैथीकला गांव के समीप पहुंचा, सड़क के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से विकास गंभीर रूप से झुलस गया। विकास को गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking