-नेक कार्य
-अपने अति करीबी के हाथों मदद पहुंचवा समाजवादी पार्टी नेता ने पोंछा पिड़ित परिवार का आंसू
बैरिया (बलिया) । बैरिया क्रांतिकारी धरती है। यहां बहुतेरे स्मरणीय कार्य हुए और होते रहते हैं। इन दिनों एक और बैरिया की गलियों में चर्चा में है और वह है समाजवादी पार्टी के नेता सूर्यभान सिंह की मदद का। बैरिया क्षेत्र में किसी भी दुर्घटना या विधि के निर्णय के मुताबिक कोई गरीब मौत की नींद सो गया तो सूर्यभान सिंह उनके परिजनों को आर्थिक मदद कर आंसू जरूर पोंछते हैं। मदद भी दह हजार से कम की नहीं। बुधवार को मदद राशि से नागा यादव के परिजनों की भी मदद की।
विदित रहे कि मंगलवार की सुबह खेत से आते समय टूट कर गिरने से हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में नागा यादव (35) की मौत हो गई है। नागा यादव अत्यंत गरीब परिवार के मुखिया थे। पत्नी प्रभावती देवी के अलावा पुत्र गोलू, निर्भय व पुत्री प्रियांशी के भरण-पोषण का जिम्मा नागा यादव के कंधे पर था। उनकी मौत के बाद परिवार अनाथ हो गया है। हाईटेंशन तार की जद में आकर मौत की नींद सो चुके नागा यादव के परिजनों को सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह ने दस हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई है। सूर्यभान सिंह ने दस हजार रुपये नगद सहायता अपने करीबी अरुण सिंह से भिजवाया है।