-छत से बरसात का पानी हटाते समय असंतुलित होकर गिरी बिजली के तार पर
-दूरभाष से बिजली कटवा किसी तरह निकाल भेजा गया था जिला अस्पताल
बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : इलाके के नारायनपाली गांव में गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना हुई। प्रजापति परिवार में एक महिला विद्युत स्पर्शाघात से मौत को प्राप्त हो गई।
फुलवसिया देवी (55) पत्नी मनबोधन प्रजापति बारिश के कारण अपने मकान के छत पर लगे हुए पानी को हटाने के लिए सफाई कर रही थी। इसी बीच उनका पैर असंतुलित होकर फिसल गया और वो छत के किनारे से सट कर जा रहे बिजली के तार पर गिर गई और बेहोश हो गई।
परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली कटवाकर किसी तरह से महिला को नीचे उतारा और गड़वार त्रिकालपुर तिराहे पर एक निजी अस्पताल में इलाज के लेकर चले गए। जहाँ से चिकित्सक ने महिला की खराब स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया।बलिया अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत रास्ते में हो गई।