Advertisement
7489697916 for Ad Booking
राजनीति

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को पत्र लिख याद दिलाया वादा

-सीएम आवास पर आयोजित बैठक के बाद दोनों नेताओं में हुई थी मौखिक वार्ता
-नेता प्रतिपक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र में मांगा था एक आक्सीजन प्लांट और अस्पताल

बलिया : सरकारी सिस्टम और सुविधाओं को ठीककरने के लिए विख्यात नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सीएम उत्तर प्रदेश को एक और पत्र लिखा है। इस पत्र में नेता विपक्ष ने नेता पक्ष से हुई मौखिक बातों का स्मरण कराते हुए वादे को याद दिलाया है। योगी आदित्यनाथ से रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र बांसडीह में एक 30 बेड का आक्सीजन युक्त अस्पताल और आक्सीजन प्लांट मांगा है। सीएम से किसी मीटिंग के बाद चौधरी ने अपने क्षेत्र में यह मांगा था और उन्होंने देने को कहा था।
पत्र में लिखा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र जनपद मुख्यालय से दूर स्थित है। कॅरोना महामारी के दूसरी लहर का प्रकोप मेरे विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही अधिक रहा है।

अभी विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर की भी आशंका है, ऐसे में आप अपने किये गए वादे के मुताबिक मेरे विधान सभा क्षेत्र के अगउर जो कि जितौरा के पास स्थित है और वहा स्थित हॉस्पिटल में प्रयाप्त भूमि भी उपलब्ध है ऑक्सीजन प्लांट लगवाना सुनिश्ति करें। पत्र में अगउर चिकित्सालय पर उपलब्ध चिकित्कीय उपकरणों का भी उल्लेख किया गया है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking