-विधायक ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
-युवाओं की शिक्षा, रोजगार और विवाह तक का हुआ अथाह सागर कार्य
-पेयजल और बिजली के लिए भी हुआ भरपूर कार्य, सड़क का निर्माण भी अधिक
बलिया : विधानसभा सदस्यों का कार्यकाल संपन्न होने वाला है। ऐसे में विधानसभा सदस्य (विधायक) नैतिकता से लोगों के बीच अपने द्वारा किए जनहित कार्य की रिपोर्ट कार्ड बता रहे कि आपके स्नेह से विधानसभा में गया तो क्या किया।
बलिया जिले के अंतिम छोर पर स्थित बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। अपने कार्यकाल में विधायक ने क्षेत्र को जीरो से हीरो बनाने का प्रयास किया है। क्षेत्र में सड़क, बिजली और पानी का सम्यक विकास किया है। साथ ही युवाओं की शिक्षा के लिए इंटर कालेज, रोजगार के लिए रोजगार मेला और जीवन संभालने के लिए विवाह योजना भी बहुतायत संख्या में हुआ है।
विधायक के रिपोर्ट कार्ड का विवरण
-अखोप ग्राम पंचायत में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण
-दो भव्य रोजगार मेला आयोजित कर क्षेत्र के साढ़े छह हजार युवाओं को रोजगार
-बिल्थरारोड तहसील में ग्राम न्यायालय का निर्माण
-मुख्यमंत्री राहत कोष से क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों को साढ़े सात करोड़ की मदद
-क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द को देखते हुए मिट्टी का दीया, दुर्गा चालीसा और हनुमान चालीसा का 21000 पीस वितरण
-क्षेत्र में फायर ब्रिगेड, क्षेत्राप्रभारी कार्यालय और एक पुलिस चौकी का निर्माण
-नगरा ग्राम पंचायत को नगर पंचायत और बिल्थरारोड नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा
-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 521 जोड़ों का विवाह
-क्षेत्र के खैरा मठ को 40 लाख की लागत से पर्यटन के रूप में विकसित किया गया
-क्षेत्र में दो जगहों (दिलमन मधुकीपुर और रनऊपुर) पर 33 केबीए के विद्युत सबस्टेशन का निर्माण
-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आठ सडक़ों का निर्माण लंबाई 71 किमी
-क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग से 60 करोड़ की लागत से 120 किमी सड़कों का निर्माण और 10 पुलों का निर्माण
-लोक निर्माण विभाग के माध्यम से क्षेत्र के 16 किमी लंबाई की कई सड़कों की मरम्मत
-क्षेत्र में 36 आरओ प्लांट और 200 हैंडपंप स्थापित कराया। 48 गांव के चट्टी चौराहों पर हाईमास्क एलईडी लाइट
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में 30 बेड आक्सीजन कंसेंट्रेटर और आक्सीजन प्लांट