-बांसडीह में सम्मेलन
-विधानसभा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष लालबाबू पांडेय ने सभी को किया आमंत्रित
बलिया : आगामी 12 सितम्बर 2021 को बांसडीह में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन विधानसभा चुनाव को नई दिशा देगा। विधानसभा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष लालबाबू पांडेय ने उक्त बातें कहीं।
कहीं कि सम्मेलन में पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय एवं नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के अपने अपने अनुभव को बताएंगे। पांडेय ने क्षेत्र के सभी लोगों को रविवार को आराधना मैरेज हाल में आमंत्रित किया है। बताया कार्यक्रम में बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों से प्रतिनिधित्व के लिए अलग अलग टीम कार्य कर रही है। युवा वर्ग में इस संगोष्ठी के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवाओं में वर्तमान सरकार के प्रति एवं उसके रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्सा चरम पर है और समाजवादी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है। लालबाबू ने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संगोष्ठी में भाग लेने की अपील भी की है।