-पुलिस ने दर्ज कर शुरु किया धरपकड़ की कार्रवाई
बलिया: बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के सराक गांव में बुधवार की शाम एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर हुई मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर मृतका के सास और ससुर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज हो गया है। पुलिस भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गयीं है। मृतका के मौत की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गयी। बताया गया कि बीते मई में विवाहिता का विवाह हुआ था।
जानकारी के अनुसार राजमुनि देवी 21 पत्नी जयप्रकाश राजभर निवासी सराक की बुधवार को उसके कमरे में फंदे में झूलती लाश दिखी । कुछ देर में घर पर आस पास के ग्रामीण जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और घटना के संबंध में मृतका के परिवार से पूछताछ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुख्यालय जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात घटना की सूचना पाकर थाने में पंहुचे मृतका के पिता अमर राजभर ने विवाहिता की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने मामले में मृतका के सास व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष सुनील लम्बा ने बताया कि मृत महिला के पिता की तहरीर पर सास ससुर के विरूद्ध सम्बंधित धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।