

-छोटा कस्बा बड़ी दुकान
-अब ग्राहकों को बांसडीह में मिल सकेगा बेहतरीन कंपनियों के वस्त्र, बलिया जाने की जरूरत खत्म
बलिया : जिले के बांसडीह क्षेत्र के लोगों को अब बेहतरीन कपड़े खरीदने के लिए बलिया आने की समस्या से छुटकारा मिलगया है। लोगों की इस समस्या को को देख व्यापार मंडल बांसडीह के अध्यक्ष विजय गुल्लर ने एक बेहतरीन दुकान खोली। शुक्रवार को उसका उद्घाटन विधिविधान पूर्वक पूजा पाठ से हुआ। उद्घाटन के समय सैकड़ों लोग उपलब्ध रहे।
बांसडीह बाजार में खुली इस दुकान को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह दिखा। विजय गुल्लर का कहना था कि लोगों की भावनाओं और सुविधाओं को देखकर ही प्रतिष्ठान खोले हैं ताकि लोगों को बेहतरीन प्रोजेक्ट स्थानीय बाजार में ही मिल जाए। कहा कि ग्राहक हित को ध्यान में रखकर ही 20 प्रतिशत की छूट सभी प्रोडक्ट पर दी गई है। प्रतिष्ठान लोगों की सेवा सदैव करता रहेगा।

9768 74 1972 for Website Design