-शिक्षक दिवस आयोजन
-डा. प्रवीण सिंह और डा. अनिल पांडेय ने प्रस्तुत किया व्याख्यान
जुनैद अहमद
रतसर (बलिया) : डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, रतसर में सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। आयोजन में विद्यालय परिवार के सदस्यों ने मनोयोग से सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के व्यवस्थापक डॉ. प्रवीण सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर पुष्पार्चन द्वारा हुआ। तदुपरांत ‘डॉ. राधाकृष्णन का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ विषयक एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. प्रवीण सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को एक युग दृष्टा, महान दार्शनिक एवं अद्वितीय शिक्षाविद बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में इस महान दार्शनिक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह नहीं है जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूसे बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वाह है जो उसे आने वाली कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी गण उपस्थित थे।