
बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के नवादा गांव में 18 अक्टूबर से 24अक्टूबर तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ सोमवार को निकाली गई ।
काशी से पधारे कथावाचक निरजानन्द शास्त्री के सानिध्य में निकाली गई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश लेकर भगवान का जयकारा लगाते हुए चल रही थीं। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से लवकेश सिंह, गंगेश सिंह, भूपेश सिंह, संतोष आदि लोग शामिल रहे।