-बोले सपा जिलाध्यक्ष
-कहा अभी प्रदेश में और जिले में किसी का टिकट फाइनल नहीं
-ऐसा कहने वाले किसी भी नेता से कार्यकर्ता मांगे उनका प्रमाण

बलिया : समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में सबकुछ तो ठीक ही रहा पर जिलाध्यक्ष की बात कुछ लोगों के समझ में नहीं आयी। जिलाध्यक्ष ने जिला संगठन के कुछ साथियों को चुनौती दी वहीं टिकट को लेकर भी एक बात कही। दोनों ही बातों में अध्यक्ष की हताशा नजर आयी।





जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला संगठन का कोई भी सहयोगी किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ा है तो वह संगठनसे इस्तीफा दे दे। वरना नोटिस देकर मैं स्वयं निकाल दूंगा। कहा कि किसी भी नेता के लिए काम करना हो तो जिला संगठन में रहना उपयुक्त नहीं है। दूसरी बात नेता जी ने टिकट वितरण को लेकर कही। कहा जो लोगकह रहे हैं कि हमें टिकट मिला है वह कार्यकर्ता गणों को बेवकूफ बना रहे हैं। अभी जिला नहीं प्रदेश में किसी का टिकट फाइनल नहीं है। ऐसे में सवाल स्वतः उठने लगा कि ऐसा कौन कह रहा। जिले का कोई नेता यह नहीं कह रहा कि मुझे टिकट मिला है। जिलाध्यक्ष की इन बातों ने बैठक में ही कई सवाल पैदा करने लगे।
9768 74 1972 for Website Design