-विभागीय प्रोन्नति
-जारी हुआ उत्तर प्रदेश सरकार का प्रोन्नत आदेश
-नए आरटीओ को तैनाती देने की चल रही तैयारी
लखनऊ: परिवहन विभाग में एआरटीओ के पद पर तैनात 8 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को संभागीय परिवहन अधिकारी आरटीओ के पद पर पदोन्नति की गई।
जानकारी के मुताबिक कुल 8 वरिष्ठ एआरटीओ को आरटीओ के पद पर शासन ने पदोन्नति दी के आदेश जारी कर दिए गए हैं पर, इन अफसरों को अभी नई तैनाती के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। सूची में लखनऊ में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन संजय तिवारी को आरटीओ के पद पर पदोन्नति करते हुए संदीप कुमार पंकज, दिनेश कुमार, प्रभात पांडेय, रितु सिंह, राकेंद्र सिंह, राजेश वर्मा, उमाशंकर यादव सूची में शामिल हैं।
9768 74 1972 for Website Design