-तेल की टंकी फटने से हुई मौत आया फोन
रजनीश श्रीवास्तव
सिकन्दरपुर : सऊदी अरब में कमाने गए युवक की तेल की टंकी फट जाने से उसके चपेट में आने से मौत का समाचार आते ही कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनकर उनके जानने वालों का उसके घर पर तांता लग गया।
रविवार की दोपहर को भुराडीह गांव निवासी
सैयद खान को सऊदी अरब के “रियाद” से फोन आया कि उनके पुत्र रियाजुद्दीन उर्फ पिंटू खान ( 37 वर्ष) की होटल में लगे भट्टी (रोटी बनाने का तंदूर) में तेल की टंकी ब्लास्ट होने से उसकी मौत हो गई है। अपने पुत्र की मौत की खबर सुनकर सैयद खान के पैर तले से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिवार को यह बात बताई, मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में रोना पीटना शुरु हो गया। रोने पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए तथा पूरे परिवार को सांत्वना देने लगे और सब्र से काम लेने को कहा। शौहर के इंतकाल की खबर सुन पत्नी का हाल बेहाल हो गया है।