Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

सजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वदेशी जागरण मंच और आरएसएस को ललकारा

-सद्भावना पदयात्रा
-कहा भाजपा के इन अनुसांगिक संगठनों की पोल गई है अब खुल

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : सजपा की सद्भावना पदयात्रा का बलिया संसदीय क्षेत्र की सीमा गड़वार में प्रवेश करते ही सजपा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने सरकार की जन विरोधी आर्थिक नीतियों पर करारा हमला करते हुए स्वदेशी जागरण मंच और राष्ट्रीया स्वयं सेवक संघ को ललकारा और कहा कि स्वदेशी का ढोंग रचने वाले भाजपा के इन आनुसांगिक संगठनों की पोल खुल गई है।
कहा कि अंधाधुंध निजीकरण के अभियान में मोदी सरकार रेलवे, एयरलाइंस और बंदरगाह यानि जल ,थल और आकाश तक को कुछ पूँजीपतियों को बेचती जा री है और स्वदेशी का राग अलापने वाले गूंगे और बहरे बने हुए हैं । चुनौती दिया कि संघ और मंच अपनी नयी स्वदेशी अवधारणा को स्पष्ट करे। इससे पहले सुबह श्री नाथ बाबा डिग्री कालेज से तीसरे दिन पदयात्रा आरंभ हुई । पदयात्रियों को रवाना करने से पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी त्रिपाठी ने कहा कि देश एक बार फिर से गुलामी कीं तरफ बढ़ रहा है सरकार की जितनी भी नीतिया बन रहीं हैं वह पूंजीपतियों के देखरेख में और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए बनाईं जा रहीं हैं ।तल्खी भरी भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि शर्म आती है ऐसे प्रधानमंत्री पर जिसका दिन भी पूंजीपतियों के लिए और रात भी उन्हीं के लिए । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपने हठ का त्याग नहीं किया तो देश में चल रहा किसान आंदोलन का रूप बदल सकता है । कहा कि सरकार अभी कितने किसानों की बलि लेना चाहती है। उन्होनें कहा कि सजपा कोई दल नहीं बल्कि जयप्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के विचारों का आंदोलन है। सजपा प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि हमारे नेता चंद्रशेखर जी जिन खतरों से हमें सचेत करते रहे उसके परिणाम हमें आज देखने को मिल रहा है कि हमारे हाथ से पेट्रोल,डीजल, गैस के दामों की कीमत तक हम तय नहीं कर सकते । कहा कि कृषि कानून हमारे देश के किसानों के लिए डेथ वारंट है । जिला समाजवादी जनता पार्टी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह रंजन ने बलिया शहर में जलजमाव से उत्पन्न संकट की स्थिति को तत्काल समाप्त किए जाने की मांग करते हुए कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से किसानों के फसलो के हुए नुकसान की भरपाई नहीं हुई तो पदयात्रा समाप्त होने के बाद सजपा जिले में बड़ा आंदोलन करेगी । ईसारी सलेमपुरके बाद इदरपुर, ताखा, बलेसरा, चोगडा में चंद्रमा सिंह,नखडू सिंह,बोधन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों गांववासियों ने जत्थे की अगवानी कीं और स्वागत किया। जहाँ टीडी कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जगतनारायण मिश्रा ने संबोधित किया और पदयात्रा में शामिल हुए । पदयात्रा में रविभान सिंह, संतोष सिंह, अजय सिंह, डा शशिकान्त, प्रीतम सिंह समेत कई लोग चल रहे हैं । पदयात्रा का आज का पड़ाव मिड्ढा में हुआ जहाँ से आज सुबह बलिया शहर , दुबहड होते हुए बेलहरी पहुंचेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking