Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राजनीति

सत्ताधारी दल और मुख्य विपक्ष नहीं दे पाया अब तक अपना उम्मीदवार

-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
-अधिसूचना हो चुकी है जारी, तीन जुलाई को होना है मतदान
-बलिया में बहुजन समाज पार्टी का ही उम्मीदवार अब तक मैदान में
-भाजपा के जिला अध्यक्ष का था दावा हम ही जितेंगे यह चुनाव
-सपा उम्मीदवारों का अखिलेश यादव के यहां अब तक सिर्फ चक्रमण
-निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भी उम्मीदवार विलंब से असमंजस में

बलिया: शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया। जिलाधिकारी बलिया ने भी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी। तीन जुलाई को मतदान की तिथि भी मुकर्रर हो गयी पर बलिया में अब तक सत्ताधारी दल और विपक्ष की भूमिका अदा करने वाले दल ने उम्मीदवार बनाया घोषित नहीं किया।

सनद रहे कि बलिया में बसपा नेता अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद की ही दावेदारी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बयान भर दिया था कि यह चुनाव हम ही जितेंगे। सपा वालों का तो अभी तक अखिलेश यादव के यहां चक्रमण ही कर रहे हैं। निर्वाचित सदस्य भी उम्मीदवार चयन करने को लेकर असमंजस में हैं।
जिला पंचायत सदस्य चुनाव परिणाम आने के बाद से ही गणित गड़बड़ हो गया।

सपा नेता रामगोविंद चौधरी के पुत्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव के चुनाव हारने से ही इन दलों के अध्यक्ष पद उम्मीदवार का चयन गंभीर हो गया। बसपा नेता अंबिका चौधरी का पुत्र चुनाव जितने के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए दावा कर दिया। हालांकि भासपा के संख्या ठीक थी उस दल के पास एक उम्मीदवार भी था पर ओमप्रकाश राजभर ने चुनावी गणित दूसरा ही कर दिया।
अब देखना है कि चुनाव होने में लगभग 15 दिन ही बचे हैं भाजपा और सपा कब तक उम्मीदवार घोषित कर मैदान में आते हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking