

बलिया : जनपद के नगर पंचायत रतसड के निवासी आसिफ अली के समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत होने के बाद पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रथम आगमन पर पार्टी जनों द्वारा जोरदार इस्तकबाल किया गया।

आसिफ अली को लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिलने से युवाओं में खासा उत्साह देखा गया और युवाओं की भारी संख्या में उपस्थिति इस बात का संकेत था कि नवनियुक्त प्रदेश सचिव का युवा वर्ग में बहुत अच्छी पकड़ है। अपने स्वागत से आह्लादित आसिफ अली ने कहा कि मैं जब सतीश चंद्र कालेज के छात्र था उसी समय समाजवादी पार्टी से जुड़ा और उसी समय से आज तक जो सम्मान पार्टी ने मुझे दिया उस हेतु पूरी क्षमता पार्टी को समर्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, संचालन जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने किया। इस अवसर पर राजन कनौजिया, हीरालाल वर्मा, साथी रामजी गुप्ता, जलालुद्दीन जेडी, रविन्द्र नाथ याद, अजय यादव, रमेश यादव, अनिल खरवार, विजय शंकर यादव, हरेन्द्र गोड, राणा ओझा, अजीत यादव, रूमान खा, सैफ काजीपुरा, तौसीफ, अलसेराज, अशरफ, मनीष चौरसिया, नौसाद, डेनिश, जय बाबू, विजय, अमीर, शाहिद, जुगनू आदि उपस्थित रहे।



9768 74 1972 for Website Design