बलिया : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पखनपुरा (गाजीपुर) में संशोधित कार्यक्रम का असर जनपद में भी देखने को मिल रहा है। अब फेफना विधानसभा क्षेत्र के चितबड़ागांव में होने वाले सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को भी एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
यह सम्मेलन अब 18 नवंबर को होगा। 360विधानसभा क्षेत्र फेफना के वरिष्ठ सपा नेता एवं सोहांव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंशीधर यादव ने बताया कि 17 नवंबर को चितबड़ागांव मोड़ के पास होने वाला कार्यकर्ता सम्मेलन अब 18 नवंबर को होगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी होंगे। अंबिका चौधरी के साथ फेफना विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की तकनीक बताई जाएगी। कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।