-कहा जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होना जिले के लिए गर्व की बात
-विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी के प्रति दिखेगा जन प्रेम
बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वंशीधर यादव और देव नारायण सिंह पुना ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद को जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। नेताद्वय ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष निर्वाचित होना गर्व की बात है। विधानसभा सभा चुनाव में भी सपा को जनप्रेम मिलेगा।
सनद रहे कि वंशीधर यादव और शिवनारायण सिंह पुना की धर्मपत्नी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में समाजवादी पार्टी की घोषित उम्मीदवार हैं। आनंद के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इनका झंडा लहराया जाना निश्चित ही लग रहा है। नेता द्वय ने कहा जिस तरह सरकारी दल के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में किया यह साबित हो गया कि उनका लोकतंत्र में आस्था ही नहीं। निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गणों ने भी उन्हें खारिज किया। आनंद चौधरी युवा हैं और जिला पंचायत के माध्यम से वे जिले का विकास करेंगे।