-बाढ़ राहत
-समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया उद्घाटन
-ओझवलिया, सुजानीपुर, रेपुरा, डमर छपरा के लोगों को कराया ताजा भोजन
बलिया : श्रद्धेय विक्रमादित्य पांडेय के स्मृति में सपा नेता शशिकान्त चतुर्वेदी के नेतृत्व में दोपहीं चटीं के पास समाजवादी बाढ़ सहायता शिविर (लंगर) का शुभारंभ सपा के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने फीता काट कर किया। इस शिविर में बाढ़ से प्रभावित ओझवलिया, सुजानीपुर, रेपूरा, डमरछपरा के लोगों को ताजा भोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, विश्राम यादव , धनन्जय सिंह विशेन , दोपही के पूर्व प्रधान विजेन्द्र दूबे, मोहन दूबे, विशुनपुरा के प्रधान बबलू चौबे, प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना राम, जिला पंचायत सदस्य रेखा , पूर्व प्रधान बसरिकापुर सुभाष यादव,अखिलेश दूबे, रविप्रकाश श्रीवास्तव, अर्जून राम ,सुनिल , पूर्व प्रधान विनोद दूबे, चेगन तिवारी ,गुड्डू यादव,अजय सिंह,आदि लोग मौजूद थे।