Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

सपा सरकार बनी जो किसानों को निजी ट्यूबवेल के लिए भी मुफ्त बिजली

-जन चौपाल में बोले नारद राय
-कहा सपाई जनों को वाणी से करना होगा लैस, झूठों से होनी है जंग


बलिया : ग्राम सभा दोपही अगरवली में आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुवे पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तवो को वाणी से लैस करना होगा क्योंकि हमारी लड़ाई 2022 में बहुत झूठों से होगी । कहा की मोदी जी ने नारा दिया था की हम देश नही बिकने दुंगा लेकिन देश के सभी व्यापारिक प्रतिसठनों को बेचकर देश को कंगाल बना दिया है। नोटबन्दी के चलते देश में अफ़रा तफ़री मच गई थी और इसके कारण पारिवारिक रिस्ता तार तार हो गया था। योगी सरकार का कोई भी फ़ैसला प्रदेश की जनता का तक़दीर संवारने के लिए नही आया । उन्होंने ने कहा की योगी और मोदी की सरकार जनता की नही है चन्द पूजीपतियों की सरकार है। बलिया में तीन बार योगी जी आये किन्तु बलिया के विकाश के लिए एक चवन्नी भी नही दिये। यदि हमारी समाजवादी सरकार बनी तो किसानों की आमदनी दुगना करने के लिए प्राईवेट ट्यूबेल से सिंचाई करने के लिए बिजली बिल माफ़ किया जाएगा। हर परिवार को समाजवादी पेंसन 1500 रुपया दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रामपुर टीटीही, बसरिकापुर, कछुआ में भी आयोजित जन चौपाल आयोजित हुआ। जन चौपाल को सम्बोधित करने वाले में प्रमुख रूप से आत्मा दुबे, बलिराम यादव , लक्ष्मण यादव, परमेश्वर यादव, परमात्मा नंद पांडेय, राज कुमार पांडेय, ओमप्रकाश यादव, अशोक सिंह, मूना राम प्रधान, अजीत सिंह, अध्यक्षता भीम यादव एवं संचालन ओम जी दुबे ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking