


-जल निकासी और सीवर मुख्य मुद्दा
-वरिष्ठ नेता शशिकांत चतुर्वेदी, लक्ष्मण गुप्त, अकमल नईम खां, साथी रामजी गुप्त, जुबेर सोनू नगर विधानसभा अध्यक्ष संग कंधा मिलाकर रहे
बलिया : समाजवादी पार्टी नगर विधानसभा क्षेत्र के साथियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में क्षेत्र के जलजमाव की समस्या, और नगर की सीवरेज समस्या मुख्य मुद्दा और किसानों का फसल मुआवजा रहा।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से निकल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट गए। वहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में सपाइयों ने छह मांग रखी।
ज्ञापन देने के दौरान नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय यादव, शशिकांत चतुर्वेदी, लक्ष्मण गुप्त, अकमल नईम खां, अनिल राय, साथी रामजी गुप्त, जुबेर सोनू, देवानंद पांडेय, मिन्टू खां, राहुल राय, राकेश यादव, राजेंद्र ओझा, दीलीप खरवार, गिरिजा शंकर यादव, ओमप्रकाश राम, शैलेंद्र यादव, अनिल बिन्द, गौतम बिन्द, मंटू दूबे, रामेश्वर पासवान, रविन्द्र यादध आदि मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी की मांग-
-शहर के जलजमाव से मुक्त कराने हेतु सीवर को तत्काल प्रारंभ कराया जाए
-नगर क्षेत्र में बाढ़ क्षेत्र की सड़कों का तत्काल मरम्मत कराया जाए
-बाढ़ से किसानों की नुकसान फसल का मुआवजा दिया जाए
-जल निकासी के लिए काजीपुरा मोहल्ले से बन रहे नाले का निर्माण तत्काल किया जाए
-घोघरौली, डुमरी भीखमपुर, परसपुर छोड़कर जल निकासी के लिए छोड़हर रेग्युलेटर को खुलवाया जाए
-पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय द्वारा निर्मित वरुणा भरखोखा ड्रेन का पुनर्निर्माण कराया जाए ताकि किसान खेती कर सके।
9768 74 1972 for Website Design