-मिशन 2022
-चौथी बार प्रमुख की कुर्सी पर काबिज बंशीधर यादव ने पूरे फेफना क्षेत्र को बना लिया घर
-लोगों के बीच पहुंच ले रहे हालचाल, लोगों की समस्याओं के निष्तारण का प्रयास भी

बलिया : विधानसभा चुनाव का बिगुल प्रदेश में बजने ही वाला है। भाजपा नेता जहां अपनी कुर्सी और सरकार बचाने की जुगत में हैं वहीं समाजवादी पार्टी के नेता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कटिबद्ध दिख रहे हैं। बात करें विधानसभा फेफना की तो यहां भी स्थिति वही है।

समाजवादी पार्टी के नेता और विकासखंड सोहांव में चौथी बार ब्लाक प्रमुख वाली कुर्सी अपने ही पास रखने वाले बंशीधर यादव ने पूरे फेफना विधानसभा क्षेत्र को ही अपना घर मान लिया है। पूरे मनोयोग से दिन रात वो लोगों के बीच ही रह रहे हैं। जनचौपाल के माध्यम से लोगों से चर्चा कर उनकी बात सुन रहे हैं और समस्या निष्तारण का प्रयास भी कर रहे हैं। शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी का सिपाही रहे बंशीधर यादव ने सोहांव ब्लॉक में सामंतवाद का अंत कर आमजन के लिए सुलभ ब्लॉक बनाया और अब विधानसभा में भी भाजपा विधायक के कार्याकाल का अंत कर विधानसभा को भी सोहांव ब्लॉक जैसा ही करना चाहते हैं। कोटवा नरायनपुर से रतसड़ तक जगह जगह उनके आने जाने का कार्यक्रम लगा है। जनेश्वर मिश्र जी की जयंती पर क्षेत्र में साइकिल चला लोगों के बीच भाजपा सरकार की कमियों को गिनाया और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपा को वोट देने की अपील भी की।
9768 74 1972 for Website Design