Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

सम्मेलन में दिखी जिले की समाजवादी महिलाओं की ताकत

-समाजवादी पार्टी का महिला सम्मेलन
-महिला नेत्री पूर्व विधायक मंजू सिंह दिखीं ताकतवर, जुटे सभी नेता भी
-चांदी का मुकुट व 50 किलो का माला पहनाकर किया गया भव्य स्वागत


बलिया : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को महिला सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महिला प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहीं। परिसर में वैसे तो सभी नेता मौजूद रहे पर जिले की नेत्री पूर्व विधायक मंजू सिंह काफी मजबूत दिखीं।


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं का सम्मान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ही किया है। महिलाओं को समाजवादी पेंशन दिया। बालिकाओं को शिक्षा और शादी के लिए सहयोग किया। आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है। पूर्व विधायक मंजू सिंह द्वारा 51 किलो की माला पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बलिया की जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी के प्रतिनिधि दीपक कुमार सोनी ने चांदी का मुकुट दिया। स्वागत में वरिष्ठ नेता अनिल राय भृगु बाबा का फोटो गिफ्ट किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, महासचिव राजन कन्नौजिया, पूर्व विधायक सनातन पांडेेय व संग्राम सिंह यादव, लक्ष्मण गुप्ता, शशिकांत चतुर्वेदी, अकमल नईम खां मुन्ना, साथी रामजी गुप्ता व सपा सौकड़ों सिपाही मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking