-विडंबना नगर विधानसभा की
-मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल थे बलिया में
बलिया: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। राजनीतिक परिदृश्य के लोग चुनाव की तैयारी, जनता के बीच जाने और अपने अपने दल से टिकट की जुगाड़ में जीतोड़ जुटे हैं। दो दिन पहले पब्लिक के बीच पहुंचने लोगों को संबोधित करने के लिए ब्लाक प्रमुख शपथग्रहण समारोह एक बेहतरीन मौका था। पर विडंबना है कि नगर विधानसभा के दो दिग्गज जन प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल (भाजपा) और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय इन समारोहों में कहीं दिखे नहीं। दोनों विशिष्ट जनों का इन समारोहों से गायब रहना लोगों में चर्चा का विषय है।





बात नगर विधानसभा क्षेत्र की करे तो यहां दो विकासखंड दुबहड़ और बेलहरी हैं। दोनों ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख समाजवादी पार्टी के ही जिते हैं। भाजपा की तो यहां बोहनी ही नहीं थी पर जिले के 17 विकासखंडों में भाजपा सपा और बसपा के प्रमुख निर्वाचित हुए थे। शपथग्रहण समारोह में मंत्री होने के नाते भी किसी प्रमुख ने मुख्य अतिथि नहीं रखा तो पूर्व मंत्री नारद राय भी नहीं कही शपथग्रहण समारोह में नहीं दिखे। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की लोकेशन तो उस दिन बलिया में ही थी। जिले के दिग्गज नेताओं की श्रेणी में शुमार मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल और पूर्व मंत्री नारद राय का ब्लाक प्रमुख शपथग्रहण समारोह में शामिल न होना सामान्य लोगों में चर्चा का विषय है। बलिया के चट्टी चौराहे पर लगने वाली संसद में इस पर चर्चा और मंथन होने लगी है कि इतने महान नेताओं को किसी भी प्रमुख ने क्यों नहीं बुलाया अतिथि बनाकर। इनको तो जिले के बाहर वाले भी जानते हैं।
9768 74 1972 for Website Design