-प्रेसवार्ता
-महंगाई व बदहाल व्यवस्था से परेशान हैं देश प्रदेश के आमलोग
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की बदहाल व्यवस्था व मंहगाई से आम लोगों का जनजीवन बेहद खराब हो गया हैं। साथ ही कहा कि प्रदेश की योगी और देश की मोदी सरकार को प्रियंका गांधी से डर लगने लगा है।
गोरखपुर में 31 अक्टुबर को आयोजित पार्टी की रैली को लेकर वे बलिया के बांसडीह में पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब थे। बातचीत में राघवेन्द्र सिंह ने कहा की डीजल, पेट्रोल, खाद्य तेल, सब्जी व अन्य सामानो की प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी से सभी परेशान हैं। केन्द्र व प्रदेश की सरकार में पीएम से सीएम तक बैठे लोग मंहगाई को लेकर न तो कोई कार्रवाई करते हैं न ही कोई बयान देते हैं। आमलोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। वाराणसी में आयोजित ऐतिहासिक रैली गवाह है। प्रियंका गांधी के नेतृत्व में गोरखपुर में आयोजित रैली में भी भारी भीड़ जुटेगी तथा बलिया से भी बड़ी भागीदारी रइेंगी। बलिया की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा की बलिया की सबसे मुख्य सड़क एनएच 31 बदहाल हैं, गंगा व घाघरा की बाढ़, बलिया शहर में भारी जलजमाव आदि समस्याओं से लोग परेशान हैं लेकिन बलिया के सांसदों, मंत्रियों व विधायकों को इससे कोई मतलब नहीं हैं। उन्होनें ने कहा कि आगामी चुनाव में मतदाता सरकार के प्रतिनिधियों को जरूर सबक सिखायेगें।