बलिया : ग्राम सभा निरूपुर में आयोजित जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए नारद राय पूर्व मंत्री ने कहा की बाढ़ के विभीषिका के चलते बोहा के किसान जल पलावन के शिकार है भारी जल जमाव के कारण ख़रीफ़ की फसल नस्ट हो गई है और रबी कि फसल की बुआई बाधित होती है जिससे किसान की खेती बारी पूर्ण रूप से चौपट हो जाती है। 2022 में सपा की सरकार बनती है तो दैविक आपदा ओला बृष्टि की तरह जल जमाव से परेशान किसान को क़ानून बनाकर मुआवज़ा देने का काम किया जाएगा।
केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा की मोदी जी ने भारत की मिट्टी की सौगन्ध खाकर कहा था की देश नहीं बिकने दुंगा किंतु आज देश का कोई भी व्यापारिक प्रतिस्थान बेचने से नहीं छोड़ा है और रोज़ रोज़ नए नए क़ानून बनाकर देश की सरकारी ज़मीन, रेलवे, जहाज, बंदरगाह, अस्पताल,और सरकारी उपक्रम के विभाग को बेचने की कार्य योजना बना रही है। इसके अतिरिक्त पंडितपूरा, पिंडारी, पुरास, बसुधर पार में आयोजित जन सभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रेम शंकर चतुर्वेरदी, जमाल आलम , विजय सिंह , श्री भगवान सिंह , मनोज सिंह, अजीत यादव, दयशंकर पांडेय, हरिशंकर राय, आनंद यादव, कृष्णा राय आदि मौजूद थे।