


बलिया : मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि बाढ़ की विभीषिका की भरपाई करनी मुश्किल है, पर राहत जरूर दे सकते हैं। किसानों की फसल बर्बाद हो गई। उसका सर्वे युद्धस्तर पर कर लिया जाए।
मंत्री ने कहा जितना जल्द हो, किसानों को मुआवजा देने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए। कोई भी किसान मुआवजा से वंचित नहीं रहना चाहिए।जनसमस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि गांव में बैठकर ही गांव के लोगों को समस्या का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। इसीलिए गांव में हप्ते में एक या दो दिन अनिवार्य रूप से बैठने का निर्देश है। लेखपाल-कानूनगो से कहा कि सही ढंग से अपना काम करें तो जिला प्रशासन के साथ सरकार की क्षवि भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि गांव में कहीं जमीन खाली हो तो बताएं, उसमें ओपन जिम बनाया जाएगा। बैठक में एसडीएम जुनैद अहमद, नायब तहसीलदार अजय सिंह सहित लगभग सभी कानूनगो-लेखपाल थे।
9768 74 1972 for Website Design