बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के मुडाडीह गांव अंतर्गत गायघाट निवासी अनिल पांडेय (35) पुत्र प्रेम शंकर पांडेय ने मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से पंखे के हुक में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में मातम छा गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मुडाडीह ग्रामसभा के पुरवा गायघाट निवासी अनिल पांडेय दिल्ली में नौकरी करते थे। कुछ दिनों से उनकी पत्नी मायके में थी। वह दिल्ली से लौटने के बाद अपनी ससुराल गए थे। मंगलवार को अपनी ससुराल रसड़ा से लौटे और फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। दबी जुबान ग्रामीण बताते हैं कि वहां किसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हुआ था। मृतक के पिता प्रेम शंकर पांडे अपने परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। मृतक की पत्नी समाचार लिखे जाने तक अपने मायके में थी।अनिल के तीन बच्चे हैं, हल्दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।



9768 74 1972 for Website Design