
बलिया : पुलिस द्वारा वांछित/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को सहतवार पुलिस को पास्को एक्ट के अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
प्र0नि0 पंकज कुमार सिंह मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सहतवार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-184/21 धारा 376,506 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त नकुल गोड़ पुत्र मनजी निवासी ग्राम भोपतपुर थाना सहतवार को सहतवार रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना सहतवार पर वादिनि ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पुत्री उम्र करीब 17 के साथ उनके ही रिश्तेदार नकुल गोड़ जो प्राय: उनके घर आया जाया करता था द्वारा डरा धमका कर शारीरिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
