
-मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह
-उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री फेफना के विधायक उपेंद्र तिवारी हैं आयोजक संयोजक
-पहले सात दिसंबर को होना था आयोजन, दो दिन पहले ही निर्धारित हुई तिथि
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और फेफना विधानसभा क्षेत्र के विधायक उपेंद्र तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 551 जोड़ों का आयोजन अब सात दिसंबर की जगह पांच दिसंबर को ही हो सकता है।

फेफना में आयोजन सात दिसंबर को होना था। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक ही दिन आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस आयोजन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आनलाइन देखेंगे। फेफना में आयोजन यदि दो दिन पहले होती है तो आयोजन कर्ताओं को तेजी अधिक करनी होगी। आयोजन की तिथि परिवर्तित करने की घोषणा तोअभी नहीं हुई है पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फेफना में एक बैठक आयोजित की है। संभावना है कि बैठक के बाद परिवर्तित तिथि की घोषणा होगी।

9768 74 1972 for Website Design