-कोविड-19 के तहत निर्णय
-शेष दिन भक्त कर सकेंगे बाबा के मंदिर में आकर पूजा अर्चन
बलिया : बलिया जिले को बाबा भृगु और बालेश्वर बाबा के नाम पर भी जाना जाता है। बाबा बालेश्वर के भक्तों की संख्या भी अपरंपार है। सोमवार का दिन भक्तों के लिए दर्शन का विशेष दिन है और सावन मास का सोमवार और। मगर कोविड प्रोटोकॉल के तहत बाबा के भक्तों को यह दुख सहना होगा। सावन मास में अन्य दिन तो बाबा बालेश्वर नाथ के दर्शन होंगे पर सोमवार को मंदिर का कपाट नहीं खुलेगा।





9768 74 1972 for Website Design