-परीक्षा फल घोषित
-रिया यादव ने हासिल किया सर्वाधिक अंक, पलक मिश्रा को दूसरा स्थान
-विद्यालय में रहा जश्न का माहौल, प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने दी सभी को बधाई
बलिया : सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा का परीणाम मंगलवार को घोषित हुआ। सागरपाली स्थित आरके मिशन स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की रिया यादव ने स्कूल में सर्वाधिक अंक हासिल किया तो दूसरे स्थान पर पलक मिश्रा रही।
परीक्षा परिणाम आने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल शुरू हो गया। प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने कहा परीक्षा परिणाम हर्ष प्रदायी है। उन्होंने सभी अभिभावकों को उनके पाल्यों के सफल होने की बधाई दी। कहा कि अभिभावकों के परिश्रम और मेहनत के बल पर ही शैक्षिक स्तर का ऐसा विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।