-इलाज के दौरान निधन
-चेयरमैन एसबीएन तिवारी की पत्नी का मऊ के एक निजी अस्पताल चल रहा था इलाज
बलिया : सेंट जेवियर्स एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन एसबीएन तिवारी की धर्मपत्नी व प्रबंध निदेशक डॉ.अभिनव नाथ तिवारी की माता श्रीमती अम्बिका तिवारी (73) का निधन रविवार की सुबह मऊ के एक अस्पताल में हो गया।
वे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनके निधन का समाचार मिलते ही स्कूल सहित शोक की लहर दौड़ गयी। उनका अंतिम संस्कार रविवार की शाम महावीर घाट पर हुआ। मुखाग्नि उनके पुत्र अभिनव नाथ तिवारी ने दी। सोमवार को सुबह से ही सेंट जेवियर्स स्कूल परिसर में शुभचिंतकों की कतार लगी रही। लोगों ने अभिनव तिवारी से मिल उन्हें सांत्वना दिया।



9768 74 1972 for Website Design