बलिया : स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय छपरा सारिव,रेवती में स्कूली बच्चों ने मतदान से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत की। बच्चों ने अपने अभिनय से मतदान के मूल्य को बताते हुए लोगों को जागरूक किया कि मताधिकार का प्रयोग करना बहुत ही आवश्यक है।
मतदान से ही देश का विकास होगा क्योंकि मतदान के द्वारा ही हम एक उत्तरदायी सरकार का चयन करते हैं जो अपने नागरिकों के लिए अच्छा काम करती है और हमें एक कुशल शासन व्यवस्था प्रदान करती हैं। इस लघु नाटिका में बच्चों ने संदेश देते हुए कहा कि मतदान सभी को करना चाहिए। बुजुर्ग हो या फिर दिव्यांग सभी को मतदान करने आना चाहिए। निर्वाचन आयोग बुजुर्ग और दिव्यांगो के लिए सुविधा प्रदान करता है कि वे मतदान केंद्र जाकर अपना मतदान कर सकें। अतः हमारा भी दायित्व है कि हम भी चुनाव आयोग का सहयोग करते हुए मतदान केंद्र जाकर अपना बहुमूल्य वोट दें। इस लघु नाटिका में विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और लोगों को जागरूक किया। लघु नाटिका को प्रधानाध्यापक अरविंद्र कुमार पांडेय और सह अध्यापिका रहनुमा बेग़म ने तैयार किया था। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पांडेय, शिक्षकगण और विद्यार्थियों के अभिभावकों के अतिरिक्त ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे।