बलिया : बैरिया-लालगंज मार्ग बैरिया क्षेत्र के मुहल्ला परती निवासी उमेश यादव (40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बैरिया परती निवासी उमेश यादव पुत्र शिवजी यादव दोपहर में अपने घर से लालगंज अपनी बहन को लेने के लिए जा रहा था कि बाला जी कोल्ड स्टोरेज चाँदपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में मौके पर ही बाइक सवार उमेश की सर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची बैरिया चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया। चौकी प्रभारी ने घटना की सूचना मृतक के घरवालों को दे दी। मृतक के भाई ने इस सम्बंध अज्ञात वाहन के खिलाफ लिखित तहरीर बैरिया पुलिस को दे दी है।