Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

हनुमानगंज और नवानगर से भी समाजवादी पार्टी ने घोषित किया उम्मीदवार

-जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया उम्मीदवारों के नाम का एलान

बलिया: जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जितने के बाद समाजवादी पार्टी ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी अपने दल का झंडा लहराने जा रही है। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष राजमंगल यादव ने आज दो ब्लाकों में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। इससे पूर्व पार्टी ने काफी पहले चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।

जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के तय किए गए नामों कों बताते हुए जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय “कानहजी” ने बताया कि विकास खंड हनुमानगंज से अजय कुमार गोंड की माता जी देवांती देवी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वह मंझरिया गांव की निवासी हैं। यह सीट अनुसूचित जनजाति महिला वर्ग के लिए ही आरक्षित है। विकासखंड नवानगर से पार्टी ने शौकत अली पुत्र फुल मोहम्मद को उम्मीदवार घोषित किया है। वे डूहा बिहरा गांव के निवासी हैं। यह ब्लाक अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking