Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

अंतर महाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘ सृजन 2021’ का प्रारम्भ

-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की
रंगोली प्रतियोगिता में नौ और मेंहदी प्रतियोगिता में 16 ने किया प्रतिभाग

बलिया : अंतर महाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता “सृजन 2021” का आयोजन रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों और मेहंदी में कुल 16 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।

मेहंदी में तृतीय स्थान नैना गुप्त, गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय द्वितीय स्थान पुष्पा गोंड़, गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय तथा प्रथम स्थान अनुराधा, गुलाबदेवी महिला महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर, द्वितीय स्थान पर गुलाब देवी महिला महाविद्यालय व प्रथम स्थान पर विश्वविद्यालय परिसर की छात्राएं रहीं। निर्मला त्रिवेदी और नौशाद अहमद निर्णायक रहे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों का विकास बहुमुखी होना चाहिए केवल क्लासरूम स्टडी इसके लिए पर्याप्त नहीं है। विद्यार्थियों की सुप्त प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं अवसर प्रदान करती हैं। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलाने के लिए मैं हर संभव प्रयत्न करूंगी। इस कार्यक्रम में स्वागत आयोजन सचिव डाॅ० मनीषा सिंह, संचालन डाॅ० प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ० अरविंद नेत्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डाॅ० दिनेश कुमार, डाॅ० पवनेश तिवारी, डाॅ० पूनम देवी, डाॅ० जे पी सिंह, डाॅ० नेहा विशेन, डाॅ० अतुल कुमार, डाॅ० तृप्ति तिवारी आदि प्राध्यापक तथा विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं परिसर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking