Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

अचानक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूर हुए मंत्री आनंद स्वरूप और उनके घनिष्ठ साथी

-विधानसभा चुनाव 2022
-नगर विधानसभा क्षेत्र 361 से विधायक हैं आनंद स्वरूप शुक्ल, आचार संहिता कि टिकट को लेकर अभी है संशय

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : प्रदेश सरकार के मंत्री और बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल अपने विधायक और मंत्री काल में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत एक्टिव रहे हैं। मगर चुनाव का बिगुल बजते ही वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूर हो गए हैं। इसको लेकर पब्लिक समझ नहीं पा रही है कि यह आचार संहिता का अनुपालन है कि टिकट को लेकर संशय।

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल पहले प्रत्येक दिवस चाहे वह पब्लिक से मिलें या कार्यालय में बैठे। किसी से मिले या कोई इनसे मिले सभी को सिलसिले वार फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर अपलोड किया जाता था। जिले में उनके सोशल मीडिया सक्रियता की चर्चा भी खूब होती थी मगर कुछ दिनों से वे और उनके समर्थक दोनों गायब हैं। यह नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यक्ष प्रश्न की तरफ सवाल है। आखिर राज्यमंत्री और उनके घनिष्ठ लोग आखिरकार सोशल मीडिया से दूरी क्यों बनाए हैं। संभावना है कि आदर्श आचार संहिता का लोग शत प्रतिशत अनुपालन कर रहे हो या यह भी हो सकता है कि विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर अभी शंका आशंका दूर न हुई हो। टिकट का सवाल तो कुच दिनों में हल हो ही जाएगा उसके बाद का नजारा देखने योग्य होगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking