बलिया

अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

-हृदयविदारक घटना
-अपनी बहन से मिलने उसके घर मोटरसाइकिल से जा रहा था मृतक

बलिया : सहतवार मार्ग पर शनिवार कि शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक कि मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के समय युवक अपनी बहन से मिलने जा रहा था।

जानकारी के अनुसार हल्दी-सहतवार मार्ग पर हरपुर चट्टी के समीप बाइक सवार हड़िया खुर्द थाना रेवती निवासी धुरंधर राम (24) पुत्र गणपति राम बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहा था कि किसी वाहन से जोरदार टक्कर हो गयी। इसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के घर वालों ने बताया कि धुरंधर अपनी बहन के घर हरपुर जा रहा था। कुछ महीने बाद ही इसकी शादी होने वाली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। युवक की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।