बलिया : विद्यालय पर आवंटित अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में लापरवाही आखिरकार प्रधानाध्यापक को महंगी पड़ गई। बीएसए ने आखिरकार उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। मामला बलिया जिले के बेलहरी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत पचरुखिया प्राथमिक विद्यालय का है।
प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य भवन प्रभारी/प्रअ बब्बन द्वारा बार-बार निर्देश के बाद भी नहीं कराया जा रहा है। इस वजह से विभागीय सूचना प्रेषित करने में कठिनाई हो रही है। प्रधानाध्यापक के इस कृत्य व लापरवाही के दृष्टिगत खंड शिक्षा अधिकारी लालजी शर्मा ने अपनी आख्या बीएसए को प्रेषित की थी। बीएसए शिवनारायण सिंह ने इसी आधार पर अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करते भवन प्रभारी/प्रअ को निर्देशित किया है कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण पूर्ण कराकर आख्या प्रस्तुत करें, अन्यथा की दशा में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक की ही होगी।