

बलिया : 361 नगर विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं से जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने अपील किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं।


वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से हर कोई परेशान है। विकास कार्य ठप पड़ा है। युवा रोजगार के लिए भटक रहे है। महंगाई निरंतर बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।



इस दौरान अनिल राय को लोगों ने प्यार-दुलार तथा आर्शीवाद दिया। इससे पहले वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने नगर विधानसभा के ग्रामसभा रोहुआ में स्व. जनार्दन सिंह टूर्नामेंट में सोनवानी बनाम हरपुर के बीच हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारम्भ फीता काटकर किया। विजेता टीम हरपुर को पुरस्कृत किया। वहीं, ओझा कछुआ के नीतीश सिंह का जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे इतर आमडारी में बलिया बनाम बक्सर के बीच हो रहे दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

