-सराहनीय कार्य
-रोटरी क्लब बलिया (3120) के द्वारा बाल गृह फेफना में मनाया गया दीपावली महोत्सव
बलिया : रोटरी क्लब, बलिया (3120) के द्वारा दीपावली के उत्सव पर बाल गृह फेफना में महोत्सव मनाया गया।
ज्ञात हो कि रोटरी क्लब इंटरनेशनल परोपकारी कार्यों के लिए विख्यात है इसी क्रम में बुधवार को रोटरी क्लब बलिया द्वारा बाल गृह फेफना में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए अनुकरणीय प्रयास किया गया।
इस अवसर पर शरद ऋतु से बचाव हेतु ट्रैकसूट, टोपी व दीपोत्सव के आनंद के वृद्धि के लिए उन्हें केक, बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे, मिठाई, समोसे व पटाखे वितरित किए गए। दीपावली का पर्व सिर्फ दीपक जलाने तक ही सीमित नहीं है अपितु वांछित व पिछड़े वर्ग के चेहरे पर प्रसन्नता उत्पन्न करना मानव का ध्येय होने चाहिए। रोटरी क्लब बलिया के वर्तमान अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने बच्चों के बीच दीपोत्सव मनाकर सराहनीय कार्य किया है। लगभग 16 बच्चों ने इस महोत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव, रोटेरियन शिखर सहगल, फेफना थाना के उपनिरीक्षक राजू कुमार राय, बाल गृह के संरक्षक तेज बहादुर सिंह साथ में सुमन, चांदनी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त रोटेरियन बंधु का सक्रिय सहयोग रहा।